पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की 60 वर्षीय पति की हत्या, कुएं में मिला शव

News Desk
3 Min Read

 मध्य प्रदेश के एक गांव से चौका देने वाली खबर सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 60 वर्षीय पति की बेरहमी से हत्या कर दी। जानें पूरा मामला क्या है?

प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन यह सच है। दरअसल, एक पत्नी ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने 60 वर्ष पति को बेरहमी से मार डाला। यह घटना मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के सकरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय भैयालाल रजक की हत्या उसकी तीसरी पत्नी मुन्नी बाई ने अपने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर की।

पुलिस की जांच में पता चला कि पति अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था, इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

भैयालाल की तीन शादियां हुई थी। जिसमें पहली पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद उसने अपनी साली गुड्डी बाई से शादी की। संतान न होने के कारण से उसने गुड्डी की छोटी बहन मुन्नी बाई से तीसरी शादी की। इसी दौरान मुन्नी के संपर्क में दलाल लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाहा आया और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।

कुएं में मिला पति का शव

मिली जानकारी के अनुसार, लल्लू के प्यार में मुन्नी ने अपने ही पति से पीछा छुड़ाने की ठान ली थी, तभी रात में लल्लू और उसका साथी धीरज भैयालाल के घर पहुंचे और सोते रहे। भैयालाल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अंजाम के बाद भैयालाल का शव को बोरे और कम्बल में लपेटकर कुएं में फेंक दिया गया।

इस हत्याकांड से पूरे गांव में दहशत का माहौल

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी मुन्नी बाई, प्रेमी लल्लू और उसके साथी धीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीण लोग दहशत में हैं।

लोगों का माना है कि यह सही नहीं हुआ। इंसानियत अब धीरे-धीरे मरती जा रही है। दोनों ही तरफ से कुछ न कुछ गलतियां थी, लेकिन उन्हें इसे समझना चाहिए था।

Share This Article
Leave a comment