Nandlal Choudhary Passes Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदलाल चौधरी सागर लोकसभा सीट से 1984 में सांसद बने थे. वे 1962 से 1967 तक खुरई सीट से विधायक भी रहे. रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सागर लोकसभा सीट के पूर्व कांग्रेस सांसद और पूर्व विधायक नंदलाल चौधरी नहीं रहे. भोपाल के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदलाल चौधरी सागर सीट से 1984 में सांसद बने थे. वे 1962 से 1967 तक खुरई सीट से विधायक भी रहे.
नंदलाल चौधरी का रविवार (21 सितंबर) को अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा रविवार को सुबह 11 बजे भैंसा स्थित निवास से भगवानगंज होती हुई नरयावली नाका मुक्तिधाम जाएगी.
