TCS या xAI नहीं, अब इस बैंक ने 20% कर्मचारियों की छीनी नौकरी, वजह फिर बना AI

News Desk
3 Min Read

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते दौर में दुनियाभर की बड़ी कंपनियां लगातार अपने कर्मचारियों की संख्या कम कर रही हैं. हाल ही में जहां TCS और xAI जैसी दिग्गज कंपनियों में छंटनी की खबरें सामने आई थीं, वहीं अब इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. इस बार सॉफ्टबैंक ने अपने 20% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है.
AI के तेजी से बढ़ते दौर में दुनियाभर में काम करने का तरीका ही बदल जा रहा है. इसका असर सीधा असर अब कर्मचारियों पर पड़ रहा है. हाल ही में लगातार बड़ी टेक कंपनियों में छंटनी की खबरें सामने आई हैं. अब इसी क्रम में दुनिया के बड़े बैंकों में शुमार सॉफ्टबैंक ने भी बड़ा फैसला ले लिया है. कंपनी ने अपने 20% कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर दिया है और अपना पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर लगाने की तैयारी कर रही है.
सॉफ्टबैंक ग्रुप ने अपने विजन फंड डिजीवन में बड़ा बदलाव करते हुए 20% कर्मचारियों की हमेशा के लिए छुट्टी करने का फैसला लिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक के इंटरनल मेमो में साफ कहा गया है कि इस बार लगभग 60 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी. यह कदम कंपनी की रणनीति में बड़े बदलाव को दिखाता है. सॉफ्टबैंक अब अपने फाउंडर मसयोशी सोन की हाई-रिस्क, हाई-रिवॉर्ड इन्वेस्टमेंट स्टाइल की तरफ फिर से लौट रहा है, लेकिन इस बार पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रखा है.
यहां करने जा रहे हैं इन्वेस्टमेंट
यह बड़ा बदलाव साफ बताता है कि सॉफ्टबैंक भी अब टेक कंपनियों की तरह कर्मचारियों को हटाकर AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देगा. रिपोर्ट्स के अनुसार  सॉफ्टबैंक के CEO  मसयोशी सोन कुछ चुनिंदा लेकिन बड़े दांव खेल रहे हैं. इनमें 30 अरब डॉलर का निवेश OpenAI में, 6.5 अरब डॉलर में चिप डिजाइनर Ampere Computing की खरीद, 500 अरब डॉलर का Stargate प्रोजेक्ट (जो OpenAI और Oracle का जॉइंट वेंचर है) और TSMC के साथ 1 ट्रिलियन डॉलर का AI इंडस्ट्रियल पार्क शामिल है.
यहां करने जा रहे हैं इन्वेस्टमेंट
यह बड़ा बदलाव साफ बताता है कि सॉफ्टबैंक भी अब टेक कंपनियों की तरह कर्मचारियों को हटाकर AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देगा. रिपोर्ट्स के अनुसार  सॉफ्टबैंक के CEO  मसयोशी सोन कुछ चुनिंदा लेकिन बड़े दांव खेल रहे हैं. इनमें 30 अरब डॉलर का निवेश OpenAI में, 6.5 अरब डॉलर में चिप डिजाइनर Ampere Computing की खरीद, 500 अरब डॉलर का Stargate प्रोजेक्ट (जो OpenAI और Oracle का जॉइंट वेंचर है) और TSMC के साथ 1 ट्रिलियन डॉलर का AI इंडस्ट्रियल पार्क शामिल है.

Share This Article
Leave a comment