जेब मे चाकू रख कर घूमते किशोर-युवा ,शराब पीकर पावन पर्व की गरिमा को धूमिल करते है ?

developer
2 Min Read

जबलपुर (एन डी) संस्कारधानी में आदिशक्ति के 9 दिवसीय पावन पर्व नवरात्र में जहाँ आस्था ,भक्ति से हर सनातनी सराबोर है,तो वही सनातनी पर्व की धूमिल करने हुल्लड़बाजो,मनचलों, बिगड़ैल रईस जादो, का एक वर्ग जिसमे किशोरावस्था से लेकर युवाओं एक वर्ग देवी दर्शन के नाम पर टोलियो में घूमकर जेब मे चाकू शराब के नशे में मदमस्त होकर धार्मिकता की मधुर बेला में विघ्न उत्पन्न करने का कार्य करते है,मुद्दे की बात पर आते है संस्कारधानी का नवरात्र पर्व मध्यप्रदेश ही नही हिंसदुस्तान में एक विशेष पहचान रखता है ,जिसे लेकर शासन-प्रशाशन द्वरा शान्तिप्रिय सद्भाव का वातावरण बनाय रखने पूर्ण व्यवस्था की जाती है पुलिस के आला अधिकारी से लेकर अधीनस्थ तक सब मुस्तेद रहते है ,लेकिन दुर्भाग्य ही कहेंगे के इस धार्मिक माहौल में गेंगेस्टरो को अपना आदर्श मानने वाले किशोर ओर युवा संस्कारधानी की गरिमा को कलंकित करते नजर आते है नवरात्र में देवी दर्शन करने निकले आमजन इन असमाजिक तत्वों के उपद्रव से त्रस्त नजर आते है,हालांकि इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता कि ऐसे विघ्नसंतोषी युवाओं के चाचा या भैया राजीनीतिक रशुकदार होने का रौब झाड़ा जाता है ,बात फिर वही आती है खाकी पर हमेशा खादी की वजनदारी होती है ?वर्तमान में सोसल मीडिया में चल रही गेंगेस्टरो कि रील से प्रेरित किशोर ओर युवाओं के निरंकुश ओर अभद्र रवैये साथ ही विकृत सोच पर अंकुश लगाने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को कठोर रणनीति बनाने की आवश्यकता है ,जिससे जेब मे चाकू रखकर घूमने वाले ,शराब का सेवन कर उत्पात मचाने वाले,छेड़खनी करने वाले असमाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके ,

Share This Article
Leave a comment