बरगी के डुंगरिया गाँव मे माता महाकाली की मूर्ति खंडित करने वाले उपद्रवियों पर कठोर कार्यवाही की मांग

News Desk
2 Min Read

*जबलपुर से बरगी विधानसभा के अंतर्गत बरगी बांध रोड़ पर बरबटी ग्राम के अंदर राजाराम डुंगरिया नामक गांव में लगभग 8 अक्टूबर को माता महाकाली की मूर्ति में तोड़फोड़ कर वातावरण खराब करना चाहता है।इसकी जानकारी गांव वालों से प्राप्त होने पर और उनके द्वारा सहयोग मांगने पर आज 10 अक्टूबर 2025 को *जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजाराम डुंगरिया गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की तो यह बात सामने आई कि बरगी नगर पुलिस चौकी द्वारा अभी तक घटना पर ना ही कोई प्रकरण दर्ज किया है और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है* इसलिए कुछ ग्रामीण पुलिस चौकी गये है

तो तत्पश्चात कन्हैया तिवारी भी बरगी नगर पुलिस चौकी प्रभारी से भेंट करने चौकी गये जहां जानकारी प्राप्त हुई कि अभी अभी चौकी प्रभारी मैडम उपरोक्त गांव ही प्रकरण की जांच करने गयी हैं तब ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर बरगी नगर चौकी प्रभारी मैडम से चर्चा हुई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने कहा । इस दौरान संगठन के *सुमित यादव, जयराज पिल्ले, राजकुमार यादव, विशाल श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, निरंजन विश्वकर्मा* इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 🙏🚩👆⛳

Share This Article
Leave a comment