ऊर्जा विभाग के आई गाट लर्निंग वीक में ट्रांसको के कार्मिकों ने दिखाया कमाल निरंतर सीखने की संस्कृति को मिला प्रोत्साहन

News Desk
2 Min Read

जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के कार्मिकों ने सितंबर 2025 के आई गाट (आईजीओटी) लर्निंग वीक के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऊर्जा विभाग में कंपनी का नाम रोशन किया है। इस अवधि में आईजीओटी प्लेटफॉर्म पर सर्वाधिक कोर्स पूर्ण करने वाले शीर्ष दस कर्मचारियों की सूची में ट्रांसको के 3 कार्मिकों ने स्थान पाने मे उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

सूची में एम पी ट्रांसको के सूरज सिंह गुर्जर ने 105 कोर्स पूरे कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि नूतन शर्मा ने 68 कोर्स और हेमराज पाटीदार ने 64 कोर्स पूरे कर सूची में स्थान बनाया।इनके अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के अन्य उपक्रमों से देवेन्द्र सिंह चौहान (156 कोर्स), अमित डेम्ब्रा (103 कोर्स), मोहम्मद इमरान (95 कोर्स), विनय व्यास (72 कोर्स), उमेश प्रताप सिंह (67 कोर्स), मदन कुमार खोट (65 कोर्स) और अमित कुमार पटेल (64 कोर्स) शामिल हैं।सतत ज्ञानवर्धन की दिशा मे कदम:एम डी.एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक ने इस उपलब्धि पर ट्रांसको का नाम रोशन करने वाले कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा किआईजीओटी लर्निंग प्लेटफॉर्म पर ट्रांसको के कार्मिकों की सक्रियता संगठन में सीखने और आत्मविकास की संस्कृति को मजबूत कर रही है। यह सतत ज्ञानवर्धन और तकनीकी दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।”एम पी ट्रांसको का यह प्रदर्शन न केवल कंपनी के प्रशिक्षण और क्षमता विकास के प्रति समर्पण को दर्शाती है, बल्कि ऊर्जा विभाग में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

Share This Article
Leave a comment