सब सबको जाने, सब सबको जाने विश्व पटल पर छाया अंतराष्ट्रीय अवार्ड समारोह में मुख्यमंत्री जी ने संदीप जैन एवं अरुणकांत अग्रवाल को अंतराष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया

News Desk
9 Min Read

जबलपुर। रोटरी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह का आयोजन मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा के विशिष्ट आतिथ्य, डॉ जितेंद्र जामदार, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अखिल मिश्रा की उपस्थिति में होटल विजन महल तिलहेरी में किया गया।उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष रोटरी क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कार्यक्षेत्र में कार्यरत विशिष्ट सेवा कार्यों हेतु अवॉर्ड प्रदान करता है और वर्ष 2024-25 के लिए नॉन रोटेरियन वर्ग में मानवता की सेवा में उत्कृष्टता के लिए समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप जैन एवं रोटेरियन वर्ग में स्वयं से परे सेवा के लिए रोटेरियन श्री अरुणकांत अग्रवाल को दिया गया. अवार्ड समारोह में दोनों विभूतियों को मुख्यमंत्री जी के साथ अतिथियों ने सम्मानित कर अवार्ड प्रदान किया। अवार्ड समारोह को सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सम्बोधित करते हुये कहा परमात्मा ने हमें शरीर दिया है, यह शरीर हमें अच्छे कर्म करने के लिए मिला है और इन यदि हमारे कर्म सेवा बन जाये तो हमारा जीवन सफल है। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में जिन विभूतियों को अंतराष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिला है उन्होंने अपने कर्मो में सेवा को माध्यम बनाया है.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा माँ नर्मदा की यात्रा अमरकंटक से प्रारम्भ होकर सागर तक होती है और इस यात्रा में कई क्षेत्र जुड़ते है पर मुझे लगता है, माँ नर्मदा ने जो आशीर्वाद जबलपुर को दिया वो अद्धभुत है यहाँ माँ के आशीर्वाद से काले पत्थर भी संगमरमर बन जाते है और ऐसी प्रतिभाए निकलती है जो अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित करते है, कौशल से महाकौशल की यात्रा यही से प्रारम्भ होती है।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा आज जिन्हे अवार्ड दिया गया उनमे एक संदीप जी है जो पानी जैसे है वो इसीलिए क्योंकि कहा जाता है कि पानी ने पानी तेरा रंग कैसा जिसमे मिलाओ उसी के जैसा, ऐसे ही संदीप जी का काम है, किसी भी महापुरुष देवी की जयंती हो, किसी भी समाज का आयोजन हो संदीप जी समरसता के भाव से अपने कार्य में लग जाते है और समाज को जोड़ने का अच्छा कार्य कर रहे है.मुख्यमंत्री ने कहा एक अवार्ड रोटेरियन अरुणकांत जी को मिला है जिन्होंने अपने जीवन के तीन दशक मानवता की सेवा में समर्पित कर दिए और रोटरी के सेवा प्रकल्प के माध्यम से कार्य कर रहे है उन्हें भी उनके कार्यों के लिए अवार्ड मिला है.मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा विकास के मामले और जनकल्याणकारी कार्यों के लिए हमारी सरकार को रोटरी जैसी संस्थाओ के कार्यों से प्रेरणा मिलती है और ईश्वर ने हमें गिनती की सांसे दी है इसीलिए हमारे हाथ से जितना अच्छा हो सके करना चाहिए. आज के कार्यक्रम के लिए सभी को शुभकामनायें देता हूं.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा सेवा कार्यों के लिए जब भी कोई नामा आता है तो सबसे पहले विश्व की अग्रणी संस्था रोटरी का नाम आता है, सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाला दुनिया की सबसे बड़ी संस्था रोटरी है। सेवा कार्य हमें विरासत में मिले है और सेवा के इस कार्य को रोटरी क्लब आगे बढ़ा रहा है यहा अनुकरणीय है।श्री सिंह ने कहा आज एक अवार्ड रोटेरियन वर्ग में अरुणकांत जी को मिला जो रोटरी के सेवा कार्यों को वर्षों से कर रहे है और एक अवार्ड नॉन रोटेरियन होते हुये संदीप जैन को मिला है जो सभी समाजो को एक सूत्र में पिरोकर समरसता के भाव को संगठन के माध्यम से जागृत कर रहे है आज ऐसे 41 से ज्यादा संगठन इस कार्यक्रम में शामिल है यह उनके किये कार्यों ही परिणाम है।श्री सिंह ने कहा यह माँ रानी दुर्गावती की शौर्य भूमि है और रानी दुर्गावती को हम सिर्फ उनके शौर्य और शासन व्यवस्था के लिए ही नहीं बल्कि उनके सेवा कार्यों के लिए भी जानते है आज अपने सेवा कार्यों के लिए जिन्हे अवार्ड मिला है वह इसी तरह माँ रानी दुर्गावती की सेवा की विरासत को आगे बढ़ाते हुये हम अपने कार्य को और गति दे और इसी तरह संस्कारधानी का नाम रोशन करते रहे.विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा रोटरी की अद्धभुत यात्रा है 120 वर्षों का इतिहास है. ये रोटरी की परम्परा है जो अच्छा कार्य करते है उसे सराहा जाता है, और आज अरुणकांत जी और संदीप जी को यह अवार्ड इसीलिए दिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने समाजसेवा और मानवता की सेवा में अच्छा कार्य किया है.श्री तन्खा ने कहा रोटरी की अजब गजब दुनिया है यह कोई पार्टी नहीं कोई मतभेद नहीं, सब मिलकर और साथ आकर सेवा कार्य करते है और रोटरी का अध्याय इसी तरह बढ़ता गया तो आगे भी समाज क्षेत्र में अच्छे कार्य हमें देखने मिलेंगे.कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अखिल मिश्रा ने कहा सम्पूर्ण विश्व में वर्ष 2024 – 25 के लिए “मानवता की सेवा में उत्कृष्टता” के लिए 9 नॉन रोटेरियंस को अवार्ड दिए गए है, विश्व के इन 9 लोगों में से एक अवार्ड जबलपुर के श्री संदीप जैन गुड्डा (अध्यक्ष समरसता सेवा संगठन) को दिया जा रहा है। विश्व के देशों में रोटरी के जो 540 डिस्ट्रिक्ट है, उनमें वर्ष 2017- 18 से अभी तक 165 नॉन रोटेरियंस को यह अवॉर्ड मिला था, यह 166 वा अवॉर्ड है.उन्होंने बताया भारत, नेपाल एवं श्रीलंका इन तीन देशों को मिलाकर बने परिक्षेत्र में 44 रोटरी डिस्ट्रिक्ट है। इन 44 रोटरी डिस्ट्रिक्ट में वर्ष 2017-18 से अभी तक 27 नान रोटेरियंस को यह अवॉर्ड प्राप्त हुआ था, यह 28 वां अवॉर्ड है। जबलपुर जिस रोटरी डिस्ट्रिक्ट में आता है उसमें पूरा मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ और आधा उड़ीसा प्रदेश सम्मिलित है , जिसमें किसी नॉन रोटेरियंस को 2017 – 18 से यह पहला अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।श्री मिश्र ने कहा स्वयं से परे सेवा हेतु रोटेरियंस को मिलने वाला अवॉर्ड इस डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत ही जबलपुर के रोटेरियन श्री अरुणकांत अग्रवाल को मिला है। रोटेरियन को मिलने वाला यह अवॉर्ड वर्ष 2024 – 25 के लिए विश्व भर के 118 लोगों को मिला है, इस परिक्षेत्र जिसमे भारत, नेपाल, श्रीलंका देश शामिल है उसमे श्री अरुणकांत अग्रवाल सहित 25 रोटेरियन को अवार्ड दिया जा रहा है।स्वागत भाषण डॉ जितेंद्र जामदार ने दिया, कार्यक्रम संचालन डॉ राजेश धीरवानी एवं आभार दिनेश काल्वे ने व्यक्त किया।आयोजित समारोह में रोटेरियन अखिल मिश्रा को रोटरी इंटर्नशनल द्वारा उनके कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया मुख्यमंत्री डॉ मोहन द्वारा यह सम्मान अखिल मिश्रा एवं उनकी पत्नी श्रीमती अर्चना मिश्रा को दिया गया।श्री संदीप जैन एवं श्री अरुणकांत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में रोटरी इंटरनेशनल के प्रति आभार व्यक्त किया.श्री जैन ने कहा यह अवार्ड मुझे नहीं बल्कि समरसता सेवा संगठन के साथ देने वाले सभी साथियो और समाज के सभी जनों का है।कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संतोष बरकडे, भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, लेखराज सिंह मुन्ना के साथ रोटे. सुनील फाटक पूर्व प्रांतपाल बलदीप सिंह मैनी, सारंग भिड़े, श्रीमती मिताली बैनर्जी, संजय छत्तानी, शिखा पौराणिक अखिल खंडेलवाल, राकेश गिदरोनिया, अंकुर महेश्वरी, संजीव चौधरी, प्रदीप परिहार, दिनेश कल्बे, बंसल धोरावत, अनुराग गढ़वाल, मुकेश सोनी, अजय चौधरी, रवि वैश्य, राघवेंद्र चौहान, वर्षा चौहान, नवीन जोशी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment