जिला अस्पताल एवं नगर निगम कि लापरवाही से 2 बच्चो कि मौत, कल कांग्रेस का प्रदर्शन

News Desk
1 Min Read

जबलपुर आज शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर में बने अस्पताल के टैंक मैं गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, नगर निगम प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की सजा विश्वकर्मा परिवार के दो हंसते खेलते बच्चों को भुगतनी पड़ी. इस घटना होने के बाद जानकारी होते ही नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं पूर्व पार्षद जितिन राज तुरंत ही मौके पर पहुंचे एवं टेंक खुला होने का विरोध किया उसके बाद तुरंत ही निगम प्रशासन एवं अस्पताल के लोग यह कहते हुआ नजर आया कि अभी हम इसकी सफाई कर रहे हैं, जबकि घटना के दौरान टैंक खुला था एवं कोई भी निगम अधिकारी या सफाई कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था निगम ने लीपा पोती करते हुए यह बयान जारी किया कि टेंक की सफाई हो रही है. भारतीय जनता पार्टी की नगर सत्ता होने के बावजूद मौके पर एक भी जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं रहा. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं जितिन राज ने कहा कि कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दोनों बच्चों की मौत एवं नगर सत्ता के विरोध में प्रदर्शन करेगी एवं दोनों बच्चों को न्याय दिलाएगी..

Share This Article
Leave a comment