एम.पी. ट्रांसको में साइबर क्विज का सफल आयोजन जबलपुर की कार्यपालन अभियंता अंजु नीखरे प्रदेश में प्रथम

News Desk
2 Min Read

जबलपुर। साइबर जागृत भारत अभियान के तहत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत ‘‘ऑनलाइन साइबर क्विज‘ आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के एम.पी. ट्रांसको कार्मिकों ने हिस्सा लिया। यह क्विज कंपनी के सोशल मीडिया समूहों में साझा की गई “साइबर अपराध से बचाव हेतु मार्गदर्शिका” पर आधारित था। एम.पी. ट्रांसको के इस अभियान की सफलता इसी से स्पष्ट होती है कि एम.पी. ट्रांसको के प्रदेश मे दूरस्थ स्थित ट्रांसमिशन लाइन मुख्यालयों एवं सबस्टेशनों से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस क्विज के संयोजक डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के प्रदेश भर में एम.पी. ट्रांसको के विभिन्न कार्यालयों के कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक क्विज में सहभागिता की। इसका उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें डिजिटल माध्यमों पर सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस ऑनलाइन क्विज का संचालन आईटी सेल के प्रोग्रामर प्रवीण शुक्ला ने किया।जबलपुर की अंजू नीखरे रही प्रथम इस आनलाइन क्विज में जबलपुर में पदस्थ कार्यपालन अभियंता सुश्री अंजु नीखरे प्रथम स्थान पर रहीं, उन्होंने न्यूनतम समय में सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया। इसके अलावा 132 के.व्ही. सबस्टेशन पंधाना (खंडवा) के कनिष्ठ अभियंता सागर महाजन एवं 132 के.व्ही. सबस्टेशन चंबल (भोपाल) के प्रीतम भापकर ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक ने साइबर क्विज के विजेताओं को इस सफलता पर बधाई दी!

Share This Article
Leave a comment