जबलपुर। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको)ने कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन की अंतिम तिथि बढा दी है। नई तिथि के अनुसार अब 13 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दिए जा सकते हैं।आवेदन के लिए बढ़ी हुई तिथि नियमित और संविदा कार्मिकों के साथ पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के लिए भी लागू होगी।एमपी ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री मुकुल मेहरोत्रा ने बताया कि यह संज्ञान में आया है कि दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले अनेक पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स कुछ कारणों से इस योजना के लिए आवेदन नहीं दे पाए हैं,अतः इस उद्देश्य के साथ कि कोई भी पात्र कर्मचारी या पेंशनर्स इस योजना का लाभ लेने से न चूक जाए, कंपनी ने अंतिम तिथि बढाई है। उन्होने अपील की है कि इस योजना का लाभ अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द उठाये।
एमपी ट्रांसको में कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन की अंतिम तिथि बढी
Leave a comment
Leave a comment
