सेप्टिक टैंक में गिरने हुई दो बच्चों की मृत्‍यु पर मा.अ.आयोग ने लिया संज्ञान

News Desk
1 Min Read

जबलपुर। शहर के गोहलपुर थानांतर्गत मनमोहन नगर (त्रिमुर्ति नगर) में एक सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के पास गत् रविवार को क्रिकेट खेलते समय बॉल ढूंढते हुए खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से दो भाईयों विनायक उर्फ तन्नू (12) तथा कान्हा (10) की मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में जनहित में तत्काल संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए,

सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह की एकल पीठ ने मानव अधिकारो के उल्लंघन का मामला मानकर, जबलपुर के कलेक्‍टर से मामले की जांच कराकर, मृतकों के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

Share This Article
Leave a comment