जबलपुर। गत दिवस एक महिला पुलिसकर्मी निशा कुंडे शराब पीकर रांझी थाना अंतर्गत इंदिरा नगर में घनश्याम दास के घर पहुंच कर शराब के नशे की हालत में घर की कुंडी खडकाकर उनका नाम लेकर गंदी-गंदी मां बहन की गलियां बक रही थी तथा गुंडों को बुलाने और जान से मरने की धमकी देने लगी हल्ला सुनकर । क्षेत्र में लोग जाग गये इस महिला पुलिस कर्मी के आंतक को देखकर घश्याम दास की बेटी रेमिनी ने बताया की रात्रि 10:30 बजे के करीब मेरे घर के दरवाजे पर पुलिस कर्मी निशा कुन्डे आई और दरवाजे में लात मारकर गंदी गंदी गालियों देने लगी जो सुनने में बुरी लग रही थी जब मैने दरवाजा खोला तो घर के अंदर घुसकर मेरे उपर हमला कर दिया तब मेरी बडी बहन हल्ला सुनकर आई तो देखी तो निशा कुन्डे के साथ कुछ लोग और भी थे हम लोग उस महिला के आंतक कि जानकारी रांझी थाने को फोन कर सुचना दी कुछ देर बाद कुछ पुलिस कर्मी आये उन्होंने भी उस महिला का आंतक देखा लोगो ने उसका मोबाइल से विडिओ भी बनाया निशा कुन्डे कि इस हरकत कि शिकायत रांझी थाने में भी कि गई है
उक्त महिला पुलिस कर्मी के द्वारा किये जा रहे आंतक के बारे में पीड़ित पक्ष ने बताया कि उस पुलिस कर्मी के द्वारा काफी समय से लोगों को परेशान करना रास्ता रोककर कई गाली गलौज छेड़छाड़ करती है एंव रास्ते में फोटो खीचना इस तरह कि हरकत से मेरा परिवार इस महिला पुलिस कर्मी से बहुत परेशान हो चुके है। पूर्व मे हमारे द्वारा इसकी शिकायत पुलिस मे की गई हैँ पर कोई कार्रवाही नहीं होने से इसके हौसले बुलंद होते जा रहे और हमें प्रताड़ित कर रही। इस घटना कि एसपी को भी शिकायत कर दी है और मांग कि है इस पुलिस कर्मी निशा कुंडे पर शीघ्र कार्रवाही कर हमारे परिवार को निशा कुंडे से बचाये नहीं तो यह किसी भी दिन हमारी जान ले लेगी। अगर हमारे परिवार के साथ कोई घटना घटित होती हैँ तो इसकी पूरी जवावदारी उक्त महिला पुलिस कर्मी कि होंगी
महिला पुलिस कर्मी पर दारू पीकर आधी रात हंगामा करने गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप ? पीड़ित परिवार ने लगाई पुलिस कप्तान से बचाने की फरिया
Leave a comment
Leave a comment
