मध्य प्रदेश के पन्ना में मां और 5 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात माधोगंज इलाके में हुई, जहां महिला अपने दो बच्चों साथ घर पर थी. इस दौरान अज्ञात आरोपी घर में घुसे, उन लोगों ने मां और बड़े बेटे की हत्या कर दी. जबकि ने डेढ़ साल के बच्चे को जिंदा छोड़ दिया और फरार हो गए.
मध्य प्रदेश के पन्ना में आज्ञात हमलावरों ने मां और बेटे की निर्मम हत्या कर दी. हत्या (Murder) के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान 25 वर्षीय सोनू कुशवाहा पति रामनारायण कुशवाहा व उसके 5 साल के मासूम बेटे के रूप मे हुई है. मामले में अज्ञात हमलावरों ने दोनों की हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामला जिले के अजयगढ़ थाना के माधोगंज इलाके की है.
मामले को लेकर स्थानीय जगमोहन यादव ने बताया कि महिला अपने घर पर ही छोटी सी किराना दुकान चलाती थी. महिला का पति पंजाब मे रहकर मजदूरी का काम करता है. घटना 16-17 सितंबर की दरमियानी रात की है, जहां महिला अपने 2 बच्चों के साथ घर पर थी. घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों ने महिला एवं उसके पांच साल के बेटे को मुंह मे कपड़ा ठूस कर उसकी क्रूरता के साथ हत्या कर दी.
गांववालों ने लगाए आरोप
आरोपी ने महिला के डेढ़ साल के बच्चे को जिंदा छोड़ दिया. जगमोहन ने आरोप लगाया है कि हत्यारों ने महिला के घर मे चोरी की और उसका रेप भी किया. जगमोहन ने कहा की उनकी 65 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार ऐसा मामला देखा है. मामले में गांव वालों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद गांव के लोगों में डर का माहौल है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जानकारी जुटाई. एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि नहीं की है. मामला क्या है यह जांच के बाद स्पष्ठ हो पायेगा.
गांव वालों ने किया हंगामा
घटना के बाद गुस्साए गांव के लोगों ने माधौगंज चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. गांववालों ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
