जबलपुर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब समय पर पात्र लोगों तक पहुँच रहा है। ऊर्जा विभाग मे आउटसोर्स कर्मचारियों को भविष्य निधि एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम जैसी योजनाओं से सुरक्षा दी जा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने एक दिवंगत आउटसोर्स कर्मी के परिवार को राहत पहुँचाने हेतु संवेदनशील पहल की।
उज्जैन स्थित 220 के.वी. उपकेन्द्र पर ड्यूटी के दौरान सुरक्षा कर्मी श्री शेखर राठौर को हृदयाघात आया और अस्पताल मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। वे मेसर्स डेक्कन सिक्योरिटी सर्विसेस, इंदौर के माध्यम से पदस्थ थे।
आश्रितों को मिला हितलाभ–
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आगे जानकारी दी कि एम पी ट्रांसको की पहल से उनकी पत्नी श्रीमती पूजा राठौर को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत प्रतिदिन ₹173.16 की दर से आश्रित हितलाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा ₹3,05,283 की बीमा राशि भी परिजनों के खाते में जमा की गई है। इसके अतिरिक्त आश्रितों के लिए प्रतिमाह पेंशन की सुविधा भी स्वीकृत की गई है।
अधीक्षण अभियंता श्री शेखर फटाले ने बताया कि सहायक यंत्री श्री भारत जोशी एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, उज्जैन के अधिकारियों के निरंतर प्रयासों से पीड़ित परिवार को योजनाओं का लाभ शीघ्रता से प्राप्त हुआ।
