राजनीतिक वर्चस्व की भेंट चढ़ा कांचघर का दशहरा चल समारोह 

News Desk
2 Min Read

जबलपुर (नवनीत) आदिशक्ति के महापर्व नवरात्रि के आज एकादशी के दिन कांचघर दशहरा चल समारोह का आयोजन हुआ लेकिन दुर्भाग्य कहे या विडंबना के सियासती रशुख के चलते महामाई के विसर्जन की बेला में भाजपाई ओर कांग्रेसियों ने आदिशक्ति के प्रति अपनी आस्था भक्ति का कुछ ऐसा परिचय दिया जो सनातन संस्कृति को लज्जित कर गया खबर के अनुसार भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के समर्थकों द्वारा लगाय गए स्वागत मंच से राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के चलते वर्तमान पूर्व विधानसभा विधायक लखन घनघोरिया के वह से गुजरने के दौरान बौखलाहट वश फायरिंग की खबर है जिसमे कोई जनहानि तो नही हुई ,किंतु राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई ने आदिशक्ति की उपासना के पर्व पर हिंसा की आग ने आस्थावानों की भक्ति और पर्व के उत्साह पर सियासी जहर की बौछार कर दी ?सूत्रों की माने तो अंचल ओर लखन के समर्थक अपने अपने आका की वजनदारी ओर रसूख का प्रदर्शन पोस्टरों ,फ्लेक्स व गीत के माघ्यम से कर रहे थे ,लेकिन एकाएक कांग्रेस विधायक अपने समर्थकों के साथ जैसे ही भाजपाई मंच के सामने से गुजरे दोनों ही दल के रसूखदार नेताओ के सार्थक एक दूसरे को देखकर आग बबूला हो गए और अपने अपने आका की उपस्थिति में धार्मिक पर्व की आस्था और उत्साह के माहौल को भगदड़ में तब्दील कर दिया ?घटना की पूरी विस्तृत जानकारी बहुत जल्द आपका वज्र बाण न्यूज़ प्रदर्शित करेगा ,पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और विघ्नसंतोषियो पर नजर रखे हुए है l

Share This Article
Leave a comment