जबलपुर :- ईमलीपुरा समिति गोरखपुर बबलू यादव एवं सेठी नगर की महारानी कुनादन सोनकर , के बीच में भटौली विसर्जन कुंड में रात्रि 2:30 बजे प्रतिमा को पहले विसर्जित करने को लेकर विवाद कर हाथा पाई , मारपीट की गई पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को समझा कर उनकी प्रतिमा विसर्जित कर समिति वालो को विसर्जन कुंड से हटाया दिया गया है।
आदिशक्ति के पावन नवरात्र पर्व में जगदम्बे की प्रतिमा विसर्जन की बेला में समितियों में वर्चस्व की लड़ाई का घटनाक्रम सामने आया ,विचारणीय पहलू है के हर समिति आदिशक्ति की 9 दिन उपासना कर आस्था की थाल में श्रद्धा के फूल समर्पित कर महामाई की उपासना करते है ,किंतु विसर्जन की बेला में खुलेआम अपशब्दों का प्रदर्शन कर खुद का वर्चस्व दर्शाने हथियारों ओर हिंसा के वशिभूत होकर सनातनी पर्व की गरिमा को धूमिल कर धर्मिकता के रंग में राजनीति द्वेष का बोलबाला दर्शाने से नही चूकते।
