*संस्कारधानी में अलग पहचान बनाता विजयनगर चल समारोह*

News Desk
3 Min Read

जबलपुर संस्कारधानी में अपनी अलग पहचान बना चुका विजयनगर चल समारोह एकता चौक से प्रारंभ होकर हनुमान ताल की ओर प्रस्थान किया, चल समारोह के संयोजक पूर्व पार्षद जितिन राज एवं अध्यक्ष मनीष खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चल समारोह में 14 प्रतिमाये सम्मिलित हुई, एवं उनके साथ श्री रामचंद्र जी की मां नर्मदा एवं हनुमान जी की विभिन्न झंकियों के साथ अघोरी नृत्य की टोली आकर्षण का केंद्र रहेगी इनके साथ ही माता काली माता गोरा एवं कलकत्ता से आयी नौ देवियों की जीवंत झांकी भी इस चल समारोह में शामिल रही.

आज के प्रचलन में चल रहे गोरिल्ला नरसिंह जी हनुमान जी की भी विशाल झांकी विभिन्न समिति मे सम्मलित रहेंगी… चल समारोह एकता चौक विजयनगर दीनदयाल चौक दमोह नाका छोटा फवारा होते हुए हनुमानताल मे संपन्न हुआ… चल चल समारोह में विभिन्न जगहों पर स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया गया एवं जगह-जगह भंडारे का कार्यक्रम भी रहा. विजयनगर जल समारोह का यह आठवां वर्ष है जो की जितिन राज के संयोजन एवं मनीष खरे की अध्यक्षता में निकला जाता है… विजयनगर चल समारोह के मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द जी महाराज, ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी महाराज एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री पूर्व क्षेत्र विधायक लखन घनघोरिया ने एकता चौक मे लगे चल समारोह के मुख्य मंच से दीप प्रज्वलित कर चल समारोह को प्रारंभ कराया, चल समारोह मैं नरसिंह अवतार धारी दुर्गा की प्रतिमा एवं बाल स्वरूप माता रानी की प्रतिमा काल भैरव भैरवी रूप दुर्गा प्रतिमा व महाकाली की विशालतम झांकी चल समारोह के आकर्षण का केंद्र रही, विजयनगर चल समारोह में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए कहा कि विजयनगर जैसे रहवासी क्षेत्र में विजयनगर चल समारोह जैसा आयोजन धार्मिक एवं सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे कार्यक्रमों से धार्मिक भावनाओं को बढ़ावा एवं समाज को संभाल मिलता है,अनिमेष चौरसिया गोलू अभिषेक रैकवार मनोज दुबे,पिंटू चौधरी, सोनू कुकरेले, बसंत ठाकुर राजा रैकवार, शुभम अग्रवाल, शिवम हल्दकार, ऋतिक रजक निखिल जैन करण ठाकुर गगन गुप्ता आशुतोष शुक्ला विवेक द्विवेदी, अतुल दुबे पुनीत चौधरी सौरभ मिश्रा प्रियांशु साहू नमन घर जी प्रफुल्ल रावत रिंकू मेहरा सुबेंद्र शुक्ला रोहित रैकवार उपस्थित रहे एवं चल समारोह समल्लित होने की अपील की।

Share This Article
Leave a comment