जबलपुर/ गोंडवाना साम्राज्य की महान वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व आम, सिंदूर,नीम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उनकी वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन और योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में एनएसयूआई के अनुराग शुक्ला व शफी खान ने कहा कि रानी दुर्गावती गोंडवाना की शासक थीं, उन्होंने अपनी बहादुरी, राष्ट्र प्रेम और दृढ़ता से अपनी मातृभूमि की रक्षा की और 1564 में मुगलों के विरुद्ध लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया वे एक सच्ची देशभक्त थीं जिन्होंने अपने राज्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता इस दौरान सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रतीक गौतम, अदनान अंसारी,एजाज अंसारी, वकार खान, युग ठाकुर, अनिकेत तिवारी,हरिओम जायसवाल,नीतेश द्विवेदी,ऐश्वर्य नायर आदि मौजूद थे।
