श्री वृहत महाकाली काली धाम महोत्सव समिति गढ़ाफाटक ने नवरात्रि के 9 दिन एवं दशहरा जुलूस के दौरान दिए गए सहयोग में आभार व्यक्त किया

News Desk
1 Min Read

जबलपुर श्री वृहत महाकाली काली धाम महोत्सव समिति गढ़ाफाटक ने नवरात्रि के 9 दिन एवं दशहरा जुलूस के दौरान दिए गए सहयोग में आभार व्यक्त किया. हमारे शहर के कलेक्टर, पुलिस प्रशासन , विद्युत विभाग, जनप्रतिनिधि, प्रशासनीय अधिकारी , शासकीय अधिकारी,नगर निगम एवं क्षेत्र के व्यापारी वर्ग ने भी समिति के सभी पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं के प्रति दिए गए अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है वही सोशल मीडिया का भी विशेष सहयोग रहा जिन्होंने देश के बाहर तक लोगों को घर बैठे माता महाकाली के दर्शन करवाए साथ ही बढ़ते भीड़ को देखते हुए समिति द्वारा श्रद्धालुओं को जो असुविधा हुई है उसके लिए समिति दिल से क्षमा प्रार्थी है।

Share This Article
Leave a comment