जबलपुर। आज तड़के लगभग 3 बजे 220 केवी सबस्टेशन पनागर से जुड़ी 132 केवी पनागर–ढीमरखेड़ा ट्रांसमिशन लाइन पर पनागर तहसील के सिंगोद गांव के पास भारतमाला सड़क निर्माण कार्य में लगे एक हाईवा ने मुरम खाली करते समय लापरवाही से टक्कर मार दी। हादसे में लाइन का एक कंडक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 केवी सबस्टेशन ढीमरखेड़ा की विद्युत आपूर्ति लगभग 12 घंटे तक बाधित रही।
घटना में हाईवा वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। मामले की प्राथमिक सूचना दर्ज कराने के लिए एमपी ट्रांसको द्वारा पनागर थाने में आवेदन दिया गया है।एमपी ट्रांसको के सहायक अभियंता पंकज यादव ने बताया कि हाईवा की टक्कर से ट्रांसमिशन लाइन के एक फेज का कंडक्टर टूट गया था। इससे ढीमरखेड़ा सबस्टेशन को पनागर से मिलने वाली बिजली आपूर्ति तत्काल बंद हो गई। 33 केवी और 11 केवी लाइनों की क्रॉसिंग बनी बड़ी चुनौती कंडक्टर टूटने के बाद उसकी मरम्मत के लिए कुछ स्पान के कंडक्टर उतारना आवश्यक था, लेकिन इस ट्रांसमिशन लाइन के नीचे से 33 केवी की दो और 11 केवी की पाँच वितरण लाइनें गुजर रही थीं। इन पर शटडाउन मिलने के बाद ही मरम्मत कार्य आगे बढ़ाया जा सका। कटनी, दमोह और जबलपुर की टीमों ने मिलकर किया सुधार–टक्कर से कंडक्टर व टावर को गंभीर क्षति पहुँची थी। सुधार कार्य में एमपी ट्रांसको की कटनी, दमोह और जबलपुर की ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस टीमें लगाई गईं। लगातार प्रयासों के बाद लगभग 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात ढीमरखेड़ा सबस्टेशन की आपूर्ति पुनः सामान्य की जा सकी।
