जबलपुर प्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर में दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर उल्लास, उमंग और सृजनशीलता का मनोहारी दृश्य देखने को मिला। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के कार्मिकों ने स्वस्फूर्त भागीदारी से भवन परिसर को रंग-बिरंगी रंगोलियों और दीपों से सजा दिया।महिला कार्मिकों के साथ पुरुष कार्मिकों ने भी अपनी कलात्मकता और पारंपरिक रंगोली कला के माध्यम से भवन को न केवल सजाया, बल्कि ट्रांसमिशन कंपनी के उद्देश्य, कार्यप्रणाली को दर्शाती हुई एकता, रचनात्मकता और सामूहिक भावना का भी संदेश दिया।
दीपों की रोशनी और रंगों की चमक से आलोकित शक्ति भवन में उल्लास और सौहार्द का वातावरण रहा। यह आयोजन किसी औपचारिक निर्देश का परिणाम नहीं, बल्कि कर्मचारियों की स्वस्फूर्त भागीदारी और सामूहिक भावना का प्रतीक रहा, जिसने दीपोत्सव को और भी विशेष बना दिया।इस अवसर पर एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न विभागों में जाकर रंगोलियों का अवलोकन किया और कार्मिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को सुख समृद्धि के इस पर्व पर शुभकामनाएं दी।
