मानव अधिकार आयोग ने दो मामलों में लिया संज्ञान

News Desk
1 Min Read

जबलपुर। मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया की शहर के दो मामलों में मुख्यपीठ भोपाल में सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने संज्ञान लेकर संबंधित को निर्देश दिये है।युवती के अपहरण और गैंगरेप पर क्या कार्यवाही हुईगत दिनों जिले में एक युवती का दो युवकों द्वारा अपहरण कर खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीडित युवती अपने घर की परछी में सो रही थी। तभी दो युवकों ने उसका अपहरण कर खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आयोग ने जबलपुर के पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।करंट से मृत्‍यु पर मुआवजे की क्या कार्यवाही हुई जिले की तहसील पाटन के ग्राम ग्‍वारी में गत दिनों 11 केवी की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से एक वाहन चालक की मृत्‍यु होने की घटना हुई थी। हादसे में सात से अधिक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गये है। आयोग ने जबलपुर के कलेक्‍टर से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्‍ताह में मांगा है।

Share This Article
Leave a comment