ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एम.पी. ट्रांसको में चयनित अभियंताओं को वर्चुअल समारोह में प्रदान किए नियुक्ति पत्र

News Desk
2 Min Read

जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में चयनित 9 नव-नियुक्त अभियंताओं को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित वर्चुअल समारोह में ऑनलाइन नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इनमें 6 सहायक अभियंता (सिविल) तथा 3 सहायक अभियंता (ट्रांसमिशन) शामिल हैं इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नवनियुक्त अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि “ऊर्जा क्षेत्र राज्य की प्रगति की रीढ़ है। नई पीढ़ी के अभियंता अपनी तकनीकी दक्षता और नवाचार के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘ऊर्जा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएँगे।उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की व्यक्तिगत पहल के परिणामस्वरूप ही प्रदेश की विद्युत कंपनियों में रोजगार सृजन की प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ रही है।श्री तोमर ने इस अवसर पर नवनियुक्त अभियंताओं से ऑनलाइन संवाद भी किया और उनके विचार जाने। उन्होंने सभी से अपने कार्य में निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ योगदान देने का आग्रह किया।प्रशिक्षण से तय होती है कैरियर की दिशा – सचिव ऊर्जा इस अवसर पर सचिव ऊर्जा श्री विशेष गढ़पाले भी मौजूद रहे। उन्होंने नवनियुक्त अभियंताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “नौकरी के आरंभिक प्रशिक्षण को अत्यंत गंभीरता से लें, क्योंकि यही वह चरण है जहाँ से पूरे कैरियर की दिशा और पहचान तय होती है।”ट्रांसमिशन कंपनी का गौरव बनाए रखें”

एम.डी. सुनील तिवारीएम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि “कंपनी प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर देकर अपनी तकनीकी क्षमता को और सुदृढ़ कर रही है। हमें विश्वास है कि नए अभियंता अपनी ऊर्जा, नवाचार और समर्पण से एम.पी. ट्रांसको को देश की अग्रणी ट्रांसमिशन कंपनियों में बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”ऑनलाइन नियुक्ति समारोह में एम.पी. ट्रांसको मुख्यालय जबलपुर से प्रबंध संचालक के साथ मुख्य अभियंता (मानव संसाधन एवं प्रशासन) धीरेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment