बेटी का बनाया नहाते हुए वीडियो, पिता ने लिया दृश्यम मूवी स्टाइल में बदला! फिर डेढ़ साल बाद…

News Desk
2 Min Read

आगरा में किशोर ने एक किशोरी का नहाते समय वीडियो बना लिया था, जिसके बाद में किशोरी के पिता ने उस लड़के से ऐसा खौफनाक बदला लिया, जिसे जान आपकी रूह कांप जाएगी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
एक पिता ने अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए खून किया और लाश को ऐसे मिटाने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज आपको बताने जा रहे हैं आगरा के एक ऐसा हत्याकांड के बारे में, जो बिलकुल दृश्यम फिल्म से मेल खाती है.
आगरा के मलपुरा इलाके में रहने वाला एक 17 साल का लड़का शादी-ब्याह में वीडियो बनाने का काम करता था. इसी दौरान उसकी नजर एक 16 साल की लड़की पर पड़ी. मौका पाकर उसने उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा और लड़की से 50 हजार रुपये मांग करने लगा.
पहले हुआ समझौता, फिर…
लड़की डर गई और उसने सारी बात अपने पिता को बताई. पहले तो थाने में मामला पहुंचा और समझौता हो गया, लेकिन किशोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. वह लगातार लड़की को परेशान करता रहा.
लोकेशन से खुला हत्या का राज
पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली. 18 फरवरी को मृतक और आरोपी पिता दोनों की लोकेशन खारी नदी के पास मिली. इसके बाद शव का डीएनए टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि अधजला शव उसी किशोर का है. आखिरकार पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने सब कुछ कबूल लिया. उसने कहा कि बेटी की इज्जत बचाने के लिए ही उसने हत्या की योजना बनाई थी. दिलचस्प बात यह है कि हत्या के बाद वह दक्षिण अफ्रीका जाने की तैयारी भी कर रहा था, ताकि हमेशा के लिए इस राज को छुपा सके. हालांकि, ऐसा हो न सका. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Share This Article
Leave a comment