बेख़ौफ़ अपराधी को नही पुलिस का भय ? खाकी को खुली चुनोती शहर में बढ़ती चाकूबाजी,गोली कांड

News Desk
2 Min Read

जबलपुर(नवनीत दुबे ) संस्कारधानी में बीते कुछ समय से नित दिन आपराधिक घटनाओं के ग्राफ में वृद्धि हो रही है ,ओर खाकी धारी आपराधिक प्रवत्ति के लोगो पर नकेल कसने में असहाय प्रतीत हो रही है ?सर्वविदित है बीते कुछ माहो से लगातार चाकूबाजी, रंगदारी,गोली चलन की घटनाएं बेखोफ अपराधियो से घटित की जा रही है ,पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अधीनस्थों को बैठकों में दिशा निर्देश देकर ही रस्मअदायगी कर रहे है ?

इसी तारतम्य में आज दिनदहाड़े पुराने बस स्टैंड में स्थित अभिनंदन होटल में एक युवक द्वारा बेखोफ होकर होटल के अंदर घुस कर होटल संचालक पर दनादन चार फायर किए ,हालांकि इस घटना में न तो होटल संचालक को कोई क्षति पहुची न ही वहाँ भोजन कर रहे ग्राहकों को,संभवतः गोली चलाने वाले युवक का उद्देश्य अपना दबदबा ओर क्षेत्र में भय बनाने का था,सूत्रों की माने तो बीते कुछ दिन पहले खाने के बिल को लेकर किसी युवक का होटल कर्मचारी से विवाद हुआ था और जिसको लेकर होटल संचालक ने अपना रुतबा ओर धौंस दिखाई थी,ऐसा हो भी क्यो न खाकी से लेकर खादी तक कि भरपूर सेवा जो अभिनंदन होटल के मालिक द्वारा की जाती है ?खेर मुद्दे की बात पर आते है दिनदहाड़े व्यस्ततम क्षेत्र में खुलेआम होटल में घुस कर गोली चलाना ओर तमंचा लहराना कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने का परिचय देता है ?बात कटु है पर सोलह आने सत्य है के वर्तमान में जितने थाना प्रभारी ओर चौकी प्रभारी बागडोर सम्हाले हुए है उन्हें जबलपुर की तासीर का अनुभव नही है ?और असमाजिक प्रवत्ति के अपराधी तत्वों पर नकेल कसने में कमजोर नजर आ रहे है ?

Share This Article
Leave a comment