जबलपुर -बीते दिनों माता महाकाली प्रतिमा विसर्जन में जिस तरह माँ महाकाली समितियों द्वारा डीजे का कॉम्पटीशन किया गया था वह चर्चा का विषय बन गया था , कानफाड़ू तेज आवाज में डी जे संचालको द्वारा जो तीव्र गति में गीत संगीत का प्रदर्शन कर शहरवासियों को हलकान किया था,अब पुलिस विभाग ने उन सभी पर कानून का डंडा चलाते हुए वेधनिक कार्यवाही की है
सर्वविदित है के वज्र बाण न्यूज़ द्वारा इस मुद्दे को प्रकाशित किया गया था,जिसमे हर धर्म के पर्वो पर डी जे का तेज साउंड बजा कर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा की जाती है ,जिस पर रोक लगाने वज्र बाण ने बेबाकी से इस खबर को उठाया था जिस पर संज्ञान लेते हुए ,प्रसाशन व पुलिस विभाग द्वारा समिति आयोजको व डी जे संचालको पर कानूनी कार्यवाही की है,वज्र बाण न्यूज़ प्रशासन व पुलिस विभाग की इस सराहनीय कार्यवाही के प्रति आभार व्यक्त करता है।
